धमतरी में पारा 42 डिग्री के पार, दोपहर में हाईवे बना सुनसान रास्ता: धमतरी : गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को जिल...
धमतरी में पारा 42 डिग्री के पार, दोपहर में हाईवे बना सुनसान रास्ता:
धमतरी : गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को जिले का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप और लू के चलते हाईवे पर सन्नाटा पसरा रहा।
आमतौर पर व्यस्त रहने वाला धमतरी-रायपुर हाईवे दिन के समय सुनसान नजर आया। इक्का-दुक्का वाहन ही दिखाई दिए। लोग जरूरी कामों को भी टालते नजर आए। दुकानों के शटर आधे बंद रहे और सड़क किनारे के ठेले गायब से हो गए।
स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है। डॉक्टरों ने लू से बचने के लिए घर से निकलते वक्त सिर ढंकने, पानी पीने और दोपहर में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।
लोग बोले – ऐसे हालात कई सालों बाद देखे
स्थानीय निवासी रमेश साहू ने बताया, “हर साल गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार धूप की तीव्रता कुछ ज्यादा ही है। दोपहर में तो सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है।”
प्रशासन की ओर से भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है। नगर निगम की टीमों ने पानी के टैंकरों की व्यवस्था की है और कुछ जगहों पर प्याऊ भी लगाए गए हैं।
गर्मी अभी थमी नहीं है, सतर्क रहना जरूरी है।
कोई टिप्पणी नहीं