प्राथमिक शाला मुढ़ाली में पढ़ाई तिहार का उल्लासपूर्ण शुभारंभ: कोरबा : प्राथमिक शाला मुढ़ाली में ग्रीष्म अवकाश से पूर्व आयोजित पढ़ाई तिहार...
- Advertisement -
![]()
प्राथमिक शाला मुढ़ाली में पढ़ाई तिहार का उल्लासपूर्ण शुभारंभ:
कोरबा : प्राथमिक शाला मुढ़ाली में ग्रीष्म अवकाश से पूर्व आयोजित पढ़ाई तिहार का शुभारंभ सरपंच उर्मिला कंवर के करकमलों से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान पाठिका नीलमणी एक्का द्वारा सरपंच को शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए हुई।
इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षा गुणवत्ता सुधार, आधारभूत सुविधाओं के विकास और बच्चों की उपलब्धियों को लेकर खुली चर्चा की गई। सरपंच ने विद्यालय परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में अभिभावकों और ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता से वातावरण आनंदमय रहा। सभी ने मिलकर शिक्षा के महत्व को समझते हुए पढ़ाई तिहार को सफल बनाने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं