Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

टीबी मरीज को सहारा: सविता सोलंकी ने उठाई जिम्मेदारी, अब खुद करेंगी इलाज और देखभाल का खर्च

  टीबी मरीज को सहारा: सविता सोलंकी ने उठाई जिम्मेदारी, अब खुद करेंगी इलाज और देखभाल का खर्च: पटना :  करजी की पूर्व जनपद सदस्य सविता सोलंकी न...

 टीबी मरीज को सहारा: सविता सोलंकी ने उठाई जिम्मेदारी, अब खुद करेंगी इलाज और देखभाल का खर्च:

पटना : करजी की पूर्व जनपद सदस्य सविता सोलंकी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए टीबी से पीड़ित आदिवासी मजदूर बुद्धूलाल खेरवार को गोद लिया है। 50 वर्षीय बुद्धूलाल नांदभान गांव का निवासी है और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार—दो बेटियां और एक बेटे—का भरण-पोषण करता है।

बुद्धूलाल की बीमारी की खबर मिलते ही सविता सोलंकी ने उसकी मदद का फैसला किया। अब वे न केवल उसके इलाज का पूरा खर्च उठाएंगी, बल्कि जरूरत पड़ने पर परिवार की अन्य मददों के लिए भी तैयार हैं।

सविता सोलंकी ने कहा, “हर किसी को किसी न किसी रूप में समाज के जरूरतमंदों के लिए आगे आना चाहिए। ये सिर्फ एक मरीज की नहीं, एक परिवार की लड़ाई है—और हम सब मिलकर इसे जीत सकते हैं।”

स्थानीय लोगों ने सविता के इस कदम की सराहना की है। उनका मानना है कि समाज में ऐसे उदाहरण बाकी लोगों को भी प्रेरित करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket