पटना अस्पताल की बदहाल सेवाओं पर चिंता, मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन: पटना, संवाददाता : पटना के सामुदायिक चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं ...
पटना अस्पताल की बदहाल सेवाओं पर चिंता, मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन:
पटना, संवाददाता : पटना के सामुदायिक चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं की खराब हालत को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री देवी सिंह और उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, पर्याप्त दवाओं का अभाव और जरूरी जांच सुविधाओं की अनुपलब्धता जैसे मुद्दों को उठाया गया। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री के गृह ग्राम जाकर मुलाकात की और जल्द सुधार की मांग की।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मरीजों को प्राथमिक इलाज के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ता है, जो चिंताजनक है। उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने चेताया कि अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी, तो स्थानीय लोग आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
मंत्री ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि वह मामले को गंभीरता से लेकर विभागीय अधिकारियों से बात करेंगे और जल्द समाधान की दिशा में कदम उठाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं