करोड़ों की पाइपलाइन पर पानी नहीं, जनता प्यासे: चिरमिरी: चिरमिरी नगर निगम ने दो साल पहले पेयजल संकट दूर करने के लिए 4.50 करोड़ रुपए की लाग...
करोड़ों की पाइपलाइन पर पानी नहीं, जनता प्यासे:
चिरमिरी: चिरमिरी नगर निगम ने दो साल पहले पेयजल संकट दूर करने के लिए 4.50 करोड़ रुपए की लागत से पाइपलाइन बिछाई थी। लेकिन बड़ी रकम खर्च होने के बावजूद आज तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है।
वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद राहुल भाई पटेल ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए एमसीबी कलेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पाइपलाइन तैयार है, तो पानी क्यों नहीं आ रहा? पार्षद का कहना है कि गर्मी के इस दौर में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, जबकि करोड़ों की पाइपलाइन सिर्फ कागजों में चल रही है।
स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि जब पानी नहीं आना था तो इतनी बड़ी रकम क्यों खर्च की गई? पार्षद ने कलेक्टर से तत्काल हस्तक्षेप कर पानी सप्लाई शुरू कराने की मांग की है।
अब देखना है कि अफसरशाही इस सूखे सिस्टम को कब पानी देती है।
कोई टिप्पणी नहीं