गरियाबंद में नगर सैनिक महिला की हत्या: चरित्र शंका में पति ने राचरडेरा जंगल में गला दबाकर मार डाला, खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर: छत्तीसगढ...
- Advertisement -
![]()
गरियाबंद में नगर सैनिक महिला की हत्या: चरित्र शंका में पति ने राचरडेरा जंगल में गला दबाकर मार डाला, खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर:
छत्तीसगढ़ : के गरियाबंद जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चरित्र पर शक के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका ओमिका ध्रुव (32) महिला नगर सैनिक के पद पर तैनात थी। आरोपी पति सोहन साहू उसे राचरडेरा के जंगल में ले गया, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर उसने पत्नी का गला दबाकर जान ले ली।
हत्या के बाद सोहन खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला प्रेम, अविश्वास और अपराध के त्रिकोण की एक और भयावह मिसाल बनकर सामने आया है।
कोई टिप्पणी नहीं