400 जवानों ने किया ऑपरेशन, हथियार और शव बरामद; इलाके में फायरिंग अब भी जारी: छत्तीसगढ़ : के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह सुरक्...
- Advertisement -
![]()
400 जवानों ने किया ऑपरेशन, हथियार और शव बरामद; इलाके में फायरिंग अब भी जारी:
छत्तीसगढ़ : के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। भैरमगढ़ इलाके में चल रहे इस ऑपरेशन में अब तक 3 नक्सली मारे जा चुके हैं। जवानों ने मौके से नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए हैं।
सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई मुठभेड़ में 400 से ज्यादा जवानों की टीम ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया था। फिलहाल रुक-रुककर फायरिंग जारी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
इससे पहले भी इसी इलाके में सुरक्षाबलों की टीम ने एक बड़ा अभियान चलाया था, जहां भारी मात्रा में नक्सली मूवमेंट की जानकारी मिली थी।
कोई टिप्पणी नहीं