सरकार से लगाई शादी की गुहार: 46 वर्षीय युवक ने सुशासन तिहार में दिया अनोखा आवेदन: सरगुजा, छत्तीसगढ़ : सुशासन तिहार 2025 में जहां अधिकतर ल...
सरकार से लगाई शादी की गुहार: 46 वर्षीय युवक ने सुशासन तिहार में दिया अनोखा आवेदन:
सरगुजा, छत्तीसगढ़ : सुशासन तिहार 2025 में जहां अधिकतर लोग मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं लेकर पहुंचे, वहीं एक आवेदन ने सबका ध्यान खींचा। सरगुजा जिले के भफौली गांव के एक 46 वर्षीय युवक ने सरकार से अपनी शादी कराने की अपील की है।
आवेदन में युवक ने साफ लिखा है—"मेरी उम्र 46 साल हो गई है, घरवाले ध्यान नहीं दे रहे। कृपया कोई अच्छी लड़की देखकर मेरी शादी करवा दीजिए।"
यह अजीबोगरीब मांग सुनकर जहां कई लोग मुस्कुरा उठे, वहीं प्रशासन भी इस भावनात्मक अपील को हल्के में नहीं ले रहा। अधिकारियों का कहना है कि हर आवेदन की जांच की जा रही है, और इस विशेष मांग पर भी विचार किया जाएगा।
सुशासन तिहार में हर साल हजारों आवेदन आते हैं, लेकिन ऐसा अनोखा आग्रह बिरले ही देखने को मिलता है। यह मामला अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं