एसएसपी ऑफिस पर सांसद का 'कब्ज़ा', पुलिस बेबस: 5 जगह नेमप्लेट, ताले में बंद ऑफिस: बस्तर : के बाड़ा में एसएसपी ऑफिस के लिए तय की गई...
- Advertisement -
![]()
एसएसपी ऑफिस पर सांसद का 'कब्ज़ा', पुलिस बेबस: 5 जगह नेमप्लेट, ताले में बंद ऑफिस:
बस्तर : के बाड़ा में एसएसपी ऑफिस के लिए तय की गई सरकारी बिल्डिंग अब विवाद का केंद्र बन गई है। बिल्डिंग पर सांसद देवेंद्र प्रताप ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने न सिर्फ ऑफिस पर ताला जड़ दिया, बल्कि पांच अलग-अलग जगहों पर अपना नेमप्लेट भी लगा दिया है।
हालांकि ये बिल्डिंग एसएसपी ऑफिस के लिए पहले ही आवंटित की जा चुकी थी, लेकिन अब तक पुलिस को इसका कब्जा नहीं मिल सका है। पुलिस अधिकारी असहाय नजर आ रहे हैं। मामले पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि कानून से ऊपर है? और क्या पुलिस अपने ही ऑफिस के लिए भी संघर्ष करती रहेगी?
कोई टिप्पणी नहीं