धूल और शोर से बेहाल बोरियाकला: हर दूसरा घर बीमार, अफसर बेखबर: रायपुर : बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड की बड़ी कॉलोनी पिछले ढाई साल से धूल और शोर...
- Advertisement -
![]()
धूल और शोर से बेहाल बोरियाकला: हर दूसरा घर बीमार, अफसर बेखबर:
रायपुर : बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड की बड़ी कॉलोनी पिछले ढाई साल से धूल और शोर के बीच दम तोड़ रही है। शदाणी दरबार के सामने लगे कंक्रीट मिक्सर प्लांट की वजह से कॉलोनी का लगभग हर हिस्सा महीनों से धूल की मोटी परत में दबा हुआ है। हालात इतने खराब हैं कि लोग सुबह-शाम टहलने तक नहीं निकलते। हर दूसरा घर सांस, आंख और त्वचा की बीमारी से जूझ रहा है।
करीब एक हजार पेड़-पौधे सूख चुके हैं। कॉलोनी का आधा हिस्सा खाली हो चुका है, क्योंकि लोग अब इस जहरीले माहौल में रहना नहीं चाहते। शिकायतें कई बार की गईं, लेकिन अफसरों ने आंखें मूंद रखी हैं। न तो प्लांट हटाया गया, न ही प्रदूषण पर कोई ठोस कदम उठाया गया।
यह सिर्फ बोरियाकला की कहानी नहीं है, ये उस सिस्टम की तस्वीर है जो आम आदमी की तकलीफ से मुंह फेर चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं