बाहर से 14.50 रु./यूनिट में खरीदनी पड़ रही बिजली: रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने इस बार अप्रैल में ही पसीना छुड़ा दिया है। पारा चढ़ने के स...
बाहर से 14.50 रु./यूनिट में खरीदनी पड़ रही बिजली:
रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने इस बार अप्रैल में ही पसीना छुड़ा दिया है। पारा चढ़ने के साथ बिजली की खपत ने भी नया रिकॉर्ड बना दिया है। जहां पिछले साल मई में अधिकतम बिजली मांग 6368 मेगावॉट थी, वहीं इस साल अप्रैल में ही यह आंकड़ा 7006 मेगावॉट को पार कर गया—यानी करीब 10% की बढ़ोतरी।
बिजली की इस अचानक बढ़ी मांग ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की चुनौती बढ़ा दी है। स्थानीय उत्पादन से पूरा नहीं हो पा रहा लोड, इसलिए कंपनी को बाहर से महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी को अब 14.50 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदनी पड़ रही है, जिससे लागत में बड़ा इजाफा हो रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि गर्मी अभी और बढ़नी बाकी है, ऐसे में आने वाले हफ्तों में मांग और चढ़ सकती है। इससे न सिर्फ कंपनी पर दबाव बढ़ेगा, बल्कि राज्य के बिजली बजट पर भी असर पड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं