GGU नमाज विवाद: छात्रों ने जांच पर उठाए सवाल, बोले- स्क्रिप्टेड थी कमेटी की पूछताछ: बिलासपुर : स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU) में...
GGU नमाज विवाद: छात्रों ने जांच पर उठाए सवाल, बोले- स्क्रिप्टेड थी कमेटी की पूछताछ:
बिलासपुर : स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (GGU) में नमाज पढ़ने को लेकर उठे विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गठित जांच कमेटी ने छात्रों से बयान लिए, लेकिन इस प्रक्रिया पर खुद छात्रों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
छात्रों का कहना है कि जांच कमेटी की पूछताछ पहले से तय स्क्रिप्ट के आधार पर हुई। 117 छात्रों से केवल ‘हां’ या ‘ना’ में जवाब मांगे गए, जिससे वे अपनी बात स्पष्ट तौर पर नहीं रख पाए। छात्र नेताओं ने इसे गंभीर लापरवाही बताया है और जांच को एकतरफा करार दिया है।
इस पूरे मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने नमाज पढ़ाने के विरोध में प्रदर्शन किया था। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले से जुड़े कोऑर्डिनेटर को हटाया तो, लेकिन हटाने की वजह अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
अब छात्र संगठन पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं और कमेटी की भूमिका पर पुनर्विचार की मांग उठा रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
कोई टिप्पणी नहीं