मासूम की मौत, 12 घंटे में आरोपी रिहा: बैकुंठपुर में स्कॉर्पियो से कुचलने का मामला; थाने के बाहर परिजनों का हंगामा: बैकुंठपुर (कोरिया) : क...
मासूम की मौत, 12 घंटे में आरोपी रिहा: बैकुंठपुर में स्कॉर्पियो से कुचलने का मामला; थाने के बाहर परिजनों का हंगामा:
बैकुंठपुर (कोरिया) : कोरिया जिले के बैकुंठपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना में गुरुवार को 8 साल की बच्ची की स्कॉर्पियो से कुचलकर मौत हो गई। ड्राइविंग सीख रहे युवक ने मासूम को रौंद दिया। स्थानीय लोगों ने आरोपी को मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
लेकिन हैरानी की बात यह रही कि महज 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को रिहा कर दिया। इस पर गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग शुक्रवार सुबह थाने के बाहर बच्ची का शव रखकर प्रदर्शन करने लगे।
लोगों की मांग है कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाए और बच्ची को न्याय मिले। वहीं, पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतने गंभीर मामले में इतनी जल्दी रिहाई कैसे हो गई।
फिलहाल मामला गरमाया हुआ है और परिजनों के साथ-साथ आम लोग भी न्याय की मांग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं