बिलासपुर के CMD कॉलेज मैदान में ध्वनि प्रदूषण और व्यावसायिक उपयोग पर हाईकोर्ट सख्त: प्राचार्य और प्रबंधन समिति से मांगा जवाब: बिलासपुर : ...
बिलासपुर के CMD कॉलेज मैदान में ध्वनि प्रदूषण और व्यावसायिक उपयोग पर हाईकोर्ट सख्त: प्राचार्य और प्रबंधन समिति से मांगा जवाब:
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने CMD कॉलेज मैदान के व्यावसायिक उपयोग और वहां हो रहे ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्ती दिखाई है। मैदान में डीजे बजाने और शैक्षणिक परिसर को व्यवसायिक कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल किए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कॉलेज के प्राचार्य और प्रबंधन समिति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
इसके साथ ही कोर्ट ने बिलासपुर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और तारबाहर थाना प्रभारी से भी पूर्व में दिए गए आदेशों के पालन को लेकर रिपोर्ट मांगी है। याचिकाकर्ता का कहना है कि शैक्षणिक संस्थान में इस तरह के आयोजनों से न केवल ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है, बल्कि छात्रों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।
अब अगली सुनवाई में कॉलेज प्रबंधन और प्रशासन की ओर से क्या जवाब आता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं