बेटी ने की हैवान पिता से अंतिम छुटकारे की कोशिश, पति संग मिलकर दी खौफनाक सजा: छत्तीसगढ़ : के दुर्ग जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली...
बेटी ने की हैवान पिता से अंतिम छुटकारे की कोशिश, पति संग मिलकर दी खौफनाक सजा:
छत्तीसगढ़ : के दुर्ग जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली और इंसानियत को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक बेटी ने अपने शराबी और दरिंदे पिता को मौत की सजा दी। तीन साल पहले उसी पिता ने बेटी की अस्मत लूटी थी और जेल गया था। मगर जेल से छूटने के बाद भी उसकी नीयत नहीं बदली।
आरोप है कि बीते दिनों उसने फिर बेटी को गलत नजरों से देखा और बुरी हरकत करने की कोशिश की। इस बार बेटी ने चुप रहने के बजाय पति के साथ मिलकर उसकी जिंदगी ही खत्म कर दी।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पिता की हत्या के बाद दोनों ने मिलकर शव को साड़ी में लपेटा, खेत में ले जाकर उस पर केरोसीन डाला और जला दिया ताकि सबूत मिटाया जा सके। लेकिन घटना की भनक पुलिस को लग गई और सच्चाई सामने आ गई।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला उस घुटन और डर की कहानी है, जो कभी रिपोर्ट नहीं होती, मगर जब हिम्मत जवाब दे देती है, तब कानून से पहले इंसान खुद फैसला कर बैठता है।
कोई टिप्पणी नहीं