26 लाख की ज्वेलरी चोरी: 3 बहनों ने मिलकर रची साजिश, शोरूम में ग्राहक बनकर पहुंचती थीं, CCTV में कैद हुई वारदात: बिलासपुर : के शिवशंकर ज्व...
26 लाख की ज्वेलरी चोरी: 3 बहनों ने मिलकर रची साजिश, शोरूम में ग्राहक बनकर पहुंचती थीं, CCTV में कैद हुई वारदात:
बिलासपुर : के शिवशंकर ज्वेलर्स में करीब 26 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी का मामला सामने आया है। इस हैरान करने वाली वारदात को तीन बहनों ने अंजाम दिया, जो आपस में फुफेरी और ममेरी हैं। तीनों पहले से शोरूम की नियमित ग्राहक थीं और हर बार कार से शॉपिंग के बहाने आती थीं।
CCTV फुटेज में दिखा कि महिलाएं बेहद शातिर अंदाज में शोरूम पहुंचतीं, सेल्समैन का ध्यान भटकातीं और फिर मौका मिलते ही गहनों को पार कर देतीं। लगातार तीन बार में करीब 26 लाख की चोरी को अंजाम दिया गया। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिलाएं और एक सहयोगी शामिल है।
फिलहाल पुलिस ने बरामदगी और नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। यह मामला ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था और भरोसे पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
कोई टिप्पणी नहीं