नवोदय में चयनित छात्रा की उपलब्धि पर विद्यालय में भोज का आयोजन: जेवरतला रोड : शासकीय प्राथमिक शाला भूताटोला की छात्रा योग्यता यादव का चयन...
- Advertisement -
![]()
नवोदय में चयनित छात्रा की उपलब्धि पर विद्यालय में भोज का आयोजन:
जेवरतला रोड : शासकीय प्राथमिक शाला भूताटोला की छात्रा योग्यता यादव का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में होने पर विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया और इस उपलब्धि का उत्सव भोज के रूप में मनाया।
विद्यालय के प्रधानपाठक महेंद्र कुमार कोरेटी, शिक्षिका शमा अहमद खान, संकुल समन्वयक ओंकार प्रसाद सोनसरवा, संकुल प्राचार्य प्रकाश मेश्राम और व्याख्याताओं सहित समस्त स्टाफ ने योग्य यादव को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर छात्रा की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना की गई। विद्यालय परिवार ने इसे प्रेरणादायक उपलब्धि बताया और अन्य विद्यार्थियों को भी इसी तरह मेहनत करने की सीख दी।
कोई टिप्पणी नहीं