छत्तीसगढ़ को अग्निशमन सुरक्षा में बड़ी बढ़त: मुख्यमंत्री ने 20 नए फायर ब्रिगेड वाहनों को दी हरी झंडी, माना में दिखा मॉकड्रिल के ज़रिए ज़मी...
छत्तीसगढ़ को अग्निशमन सुरक्षा में बड़ी बढ़त: मुख्यमंत्री ने 20 नए फायर ब्रिगेड वाहनों को दी हरी झंडी, माना में दिखा मॉकड्रिल के ज़रिए ज़मीनी दम:
रायपुर : छत्तीसगढ़ ने सोमवार को अग्निशमन सुरक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया। मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर से 20 नए फायर ब्रिगेड वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन आधुनिक वाहनों को राज्य के अलग-अलग नगर निकायों में तैनात किया जाएगा, जिससे आगजनी की घटनाओं पर तेज़ और असरदार कार्रवाई संभव हो सकेगी।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा, “हर जीवन कीमती है। ये नई गाड़ियां न सिर्फ संसाधन बढ़ा रही हैं, बल्कि हमारी तैयारी और जवाबदेही को भी मजबूती दे रही हैं। अब किसी भी आपात स्थिति में प्रतिक्रिया और तेज़ होगी।”
कार्यक्रम का खास आकर्षण रहा माना स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित मॉकड्रिल। इसमें बनरसी गांव में आग लगने की नकली स्थिति तैयार की गई, जहां जवानों ने जान की बाज़ी लगाकर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला। धुएं, आग और दबाव के बीच दिखाई गई चुस्ती, हिम्मत और तकनीकी दक्षता ने सभी को प्रभावित किया।
इस आयोजन में अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक भी मौजूद रहे। सभी ने फायर ब्रिगेड टीम की कार्यशैली और तत्परता की जमकर सराहना की।
अब छत्तीसगढ़ सिर्फ आग से नहीं लड़ेगा, उसे हराएगा—तैयारी मुकम्मल है।
कोई टिप्पणी नहीं