अम्बेडकर अस्पताल में तैयारियां पूरी, भाजपा ने बताया अपनी उपलब्धि: रायपुर : प्रदेश के इकलौते अम्बेडकर अस्पताल के एडवांस हार्ट इंस्टीट्यूट मे...
- Advertisement -
![]()
अम्बेडकर अस्पताल में तैयारियां पूरी, भाजपा ने बताया अपनी उपलब्धि:
रायपुर : प्रदेश के इकलौते अम्बेडकर अस्पताल के एडवांस हार्ट इंस्टीट्यूट में बाईपास सर्जरी अगले एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगी। अस्पताल प्रबंधन को संचालनालय से वह फाइल मिल चुकी है, जो वेंडर्स के भुगतान को लेकर एक महीने से अटकी हुई थी। सर्जरी में उपयोग होने वाले जरूरी रीजेंट की एनओसी भी जारी कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों में वेंडर्स को भुगतान कर दिया जाएगा। इसके बाद सर्जरी की प्रक्रिया सुचारु रूप से शुरू की जा सकेगी। अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।
भाजपा ने इसे अपनी सरकार का "बेहतरीन प्रशासनिक प्रदर्शन" बताते हुए कहा है कि आम जनता को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने की दिशा में यह एक अहम कदम है।
कोई टिप्पणी नहीं