Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

टाइगर की दहाड़ कायम: शिकारी को मारने के बाद घायल बाघ का रेस्क्यू, 20 दिन से झेल रहा था पीड़ा

  टाइगर की दहाड़ कायम: शिकारी को मारने के बाद घायल बाघ का रेस्क्यू, 20 दिन से झेल रहा था पीड़ा: रायपुर: मध्य प्रदेश के जंगलों में एक छह साल ...

 टाइगर की दहाड़ कायम: शिकारी को मारने के बाद घायल बाघ का रेस्क्यू, 20 दिन से झेल रहा था पीड़ा:

रायपुर: मध्य प्रदेश के जंगलों में एक छह साल का बाघ 20 दिनों से गंभीर हालत में घूम रहा था। उसके पिछले पैर में लोहे का फंदा बुरी तरह धंसा हुआ था, जो शिकारियों के जाल का हिस्सा था। दर्द और संक्रमण से जूझते इस बाघ ने हिम्मत नहीं हारी—उसने खुद को फंदे में फंसाने वाले शिकारी को मार डाला।

वन विभाग को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो तुरंत रेस्क्यू टीम भेजी गई। टीम ने बाघ को गंभीर हालत में पकड़कर जंगल सफारी भेजा, जहां उसका इलाज शुरू हो चुका है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ के पैर में संक्रमण फैल चुका है, लेकिन समय पर इलाज से उसकी जान बचाई जा सकती है।

यह घटना न सिर्फ बाघ की ताकत और जज्बे को दिखाती है, बल्कि जंगलों में बढ़ते शिकार के खतरे की गंभीरता को भी उजागर करती है। विभाग अब शिकारियों की तलाश में है और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket