भारतमाला घोटाला: अफसरों और दलालों ने मिलकर रचा खेल, घोटाले के पैसों से खरीदी लग्जरी गाड़ियां और प्रॉपर्टी रायपुर: भारतमाला प्रोजेक्ट में ज...
भारतमाला घोटाला: अफसरों और दलालों ने मिलकर रचा खेल, घोटाले के पैसों से खरीदी लग्जरी गाड़ियां और प्रॉपर्टी
रायपुर: भारतमाला प्रोजेक्ट में जमीन अधिग्रहण के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। जांच में खुलासा हुआ है कि अफसरों और जमीन दलालों ने पहले घोटाले की पूरी प्लानिंग की और फिर उसी के मुताबिक फाइलें और दस्तावेज बनाए। इस रैकेट में पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम तक की मिलीभगत पाई गई है।
घोटाले से मिली रकम का इस्तेमाल विदेश यात्राओं, महंगी गाड़ियों और प्रॉपर्टी खरीद में किया गया। आरोपियों ने BMW, मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारें खरीदीं और दूसरे राज्यों में करोड़ों की संपत्तियां भी बनाई। कई आरोपी परिवार समेत साल में दो-तीन बार विदेश घूमने भी गए।
जांच में यह भी सामने आया कि आईसीआईसीआई बैंक के कुछ अधिकारी इस पूरे खेल में शामिल थे। एक ही दिन में खातों से करोड़ों रुपए निकालने के सबूत मिले हैं।
अब सवाल उठ रहा है कि इतने बड़े स्तर पर हुई इस लूट की भनक सरकार और उच्च स्तर के अधिकारियों को क्यों नहीं लगी?
कोई टिप्पणी नहीं