गुलमोहर पार्क हादसा: पांच साल के दिव्यांश की मौत पर सब-इंजीनियर सस्पेंड, दो इंजीनियरों पर जांच: रामनगर : गुलमोहर पार्क में पांच वर्षीय दिव्...
गुलमोहर पार्क हादसा: पांच साल के दिव्यांश की मौत पर सब-इंजीनियर सस्पेंड, दो इंजीनियरों पर जांच:
रामनगर : गुलमोहर पार्क में पांच वर्षीय दिव्यांश की दर्दनाक मौत के मामले में नगर निगम की जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट के आधार पर निगम आयुक्त विश्वदीप ने एक सब-इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं, योजना से जुड़े दो अन्य इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं।
निगम सूत्रों के मुताबिक, ठेकेदार से भी जवाब मांगा गया है और उसके जवाब का इंतजार किया जा रहा है। जवाब के बाद ठेकेदार पर भी सख्त कार्रवाई संभव है। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि गुलमोहर पार्क में अधूरे निर्माण कार्य के चलते दिव्यांश हादसे का शिकार हुआ था। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया था। अब सभी की नजर निगम की अगली कार्रवाई पर टिकी है।
कोई टिप्पणी नहीं