रायपुर में पाकिस्तानी हिंदुओं ने डिप्टी सीएम से लगाई मदद की गुहार: बोले- आप पीड़ित हैं, केंद्र से करेंगे बात रायपुर : सिंध (पाकिस्तान) से...
रायपुर में पाकिस्तानी हिंदुओं ने डिप्टी सीएम से लगाई मदद की गुहार: बोले- आप पीड़ित हैं, केंद्र से करेंगे बात
रायपुर : सिंध (पाकिस्तान) से आतंकी हमलों के बाद बेहतर भविष्य की उम्मीद में भारत आए करीब 125 पाकिस्तानी हिंदू इन दिनों रायपुर में संकट में हैं। 22 अप्रैल को रायपुर पहुंचे इन लोगों को उम्मीद थी कि भारत में उन्हें शरण मिलेगी, लेकिन महज 48 घंटे के भीतर उन्हें देश छोड़ने का आदेश मिल गया।
अपनी समस्याओं को लेकर शनिवार को प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण वोरा से मुलाकात की। डिप्टी सीएम ने इनकी बात सुनते हुए भरोसा दिलाया कि वे केंद्र सरकार से इस विषय पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, "आप पाक पीड़ित हैं। आपकी परेशानियों को हम गंभीरता से लेंगे और केंद्र सरकार से न्याय दिलाने के लिए बात करेंगे।"
पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए इन हिंदुओं ने बताया कि वहां हालात बेहद खराब हैं। आए दिन जान पर खतरा बना रहता था। जब आतंकी हमलों में स्थिति और बिगड़ी, तो वे जान बचाकर भारत पहुंचे। पर यहां भी कानूनी अड़चनों ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं।
सुखदेव, जो प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे, ने कहा, "हम भारत माता की शरण में आए हैं। हमें स्थायी निवास और सुरक्षा चाहिए। हम भारत में रहना चाहते हैं, काम करना चाहते हैं।"
सरकार से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद अब इन शरणार्थियों को उम्मीद है कि उनकी जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटेगी।
कोई टिप्पणी नहीं