Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

SSP ऑफिस के बंगले पर BJP सांसद का कब्जा: नाम बदला, नेम प्लेट लगाई, बोले- “अब नहीं छोड़ूंगा”

  SSP ऑफिस के बंगले पर BJP सांसद का कब्जा: नाम बदला, नेम प्लेट लगाई, बोले- “अब नहीं छोड़ूंगा: रायपुर : में BJP के राज्यसभा सांसद देवेंद्र प...

 SSP ऑफिस के बंगले पर BJP सांसद का कब्जा: नाम बदला, नेम प्लेट लगाई, बोले- “अब नहीं छोड़ूंगा:

रायपुर : में BJP के राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने SSP ऑफिस के लिए अलॉट किए गए सरकारी बंगले पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने बंगले का ताला बदलवा दिया और पांच जगहों पर अपने नाम की नेम प्लेट भी लगवा दी। यही नहीं, बंगले का नाम 'बस्तर बाड़ा' से बदलकर 'रायगढ़ बाड़ा' कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि यह बंगला रायपुर SSP के लिए निर्धारित था, लेकिन सांसद सिंह ने इसे खाली करने से इनकार कर दिया है। लाल उम्मेद सिंह जब बंगला खाली कराने पहुंचे तो सांसद ने साफ कहा—"अब नहीं खाली करूंगा"।

PWD और जिला प्रशासन की ओर से इस बंगले को लेकर छह बार नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन सांसद ने हर बार नजरअंदाज किया।

मामले ने अब सियासी रंग पकड़ लिया है। विपक्ष इसे सत्ता के दुरुपयोग का मामला बता रहा है, वहीं BJP खामोश है।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket