दंतेवाड़ा में मौत का सफर: पिकअप में ढोए जा रहे यात्री, 15 दिन में 3 हादसे, 2 की मौत, 52 घायल: दंतेवाड़ा : जिले में यात्री परिवहन का खतनाक त...
दंतेवाड़ा में मौत का सफर: पिकअप में ढोए जा रहे यात्री, 15 दिन में 3 हादसे, 2 की मौत, 52 घायल:
दंतेवाड़ा : जिले में यात्री परिवहन का खतनाक तरीका जानलेवा बनता जा रहा है। बीते 15 दिनों में यात्रियों से भरी तीन पिकअप गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं। इन हादसों में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 52 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।
हालत और भी चिंताजनक है—पिछले एक साल में जिले में 50 से ज्यादा यात्री-भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं। इन हादसों में दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है और 100 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।
गुड्स व्हीकल (मालवाहन) होने के बावजूद इन्हें सवारियों से ठूंस-ठूंसकर भरा जा रहा है। न नियमों की परवाह, न प्रशासन की सख्ती—ऐसे हालात में सड़कें रोज़ खतरे का रास्ता बनती जा रही हैं।
अब सवाल ये है कि आखिर कब तक ऐसे वाहनों में जान जोखिम में डालकर सफर करते रहेंगे लोग? और प्रशासन कब तक आंखें मूंदे रहेगा?
कोई टिप्पणी नहीं