छत्तीसगढ़: नारायणपुर जिले के दक्षिणी अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। ...
छत्तीसगढ़: नारायणपुर जिले के दक्षिणी अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार शाम शुरू हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान दंतेवाड़ा जिला डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम वीरगति को प्राप्त हो गए।
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एके-47, सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) समेत कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। इससे स्पष्ट है कि मारे गए नक्सली बड़े कैडर के सदस्य थे। बरामद हथियारों और नक्सलियों की वर्दी देखकर यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर शुक्रवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और बस्तर जिले से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और डीआरजी के जवानों को अभियान पर भेजा गया था। जवानों ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बीच कई किलोमीटर पैदल चलकर नक्सलियों के गढ़ तक पहुंच बनाई।
जवानों के पहुंचते ही नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। मुठभेड़ शनिवार शाम से लेकर रविवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही।
प्रधान आरक्षक सन्नू कारम की शहादत को याद करते हुए सुरक्षाबलों ने कहा कि उनकी बहादुरी हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। उनके बलिदान को नमन करते हुए प्रशासन ने उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
यह मुठभेड़ सुरक्षाबलों के अदम्य साहस और समर्पण का प्रतीक है, जिसने नक्सलियों के खिलाफ इस निर्णायक कार्रवाई को सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं