राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026: जगदलपुर से यातायात जागरूकता रथ रवाना राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 : जगदलपुर से यातायात ज...
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत यातायात जागरूकता रथ को आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जगदलपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ आगामी 30 दिनों तक जिले के शहरी क्षेत्रों, ग्रामों एवं कस्बों में भ्रमण कर आम नागरिकों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा और दुर्घटना-निवारण के प्रति जागरूक करेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक बस्तर द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), यातायात प्रभारी सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी विकसित करना।
- नियमों की अनदेखी से होने वाली दुर्घटनाओं व उनके दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता।
- लघु फिल्मों एवं वीडियो के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण।
- सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मिलने वाली शासकीय सुविधाओं की जानकारी।
यातायात रथ चौक–चौराहों, साप्ताहिक हाट-बाजारों, स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पहुँचकर नागरिकों को सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन लॉ तथा दुर्घटना की स्थिति में त्वरित सहायता के महत्व से अवगत कराएगा।


कोई टिप्पणी नहीं