Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

बीजापुर में मुठभेड़, 6 माओवादी ढेर; AK-47 सहित 6 हथियार बरामद

बीजापुर :  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली ...

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है। 17 जनवरी से चल रहे अभियान की निरंतरता में 18 जनवरी को हुई मुठभेड़ों के बाद कुल 6 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 4 महिला कैडर शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से AK-47, INSAS, कार्बाइन और .303 राइफल सहित कुल 6 ग्रेडेड हथियार भी जब्त किए गए हैं।



पुलिस के अनुसार, 18 जनवरी की अपराह्न मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान दो और वर्दीधारी माओवादी कैडरों के शव मिले, जिनके पास से एक INSAS राइफल और एक .303 राइफल बरामद हुई। इससे पहले 17 जनवरी को दिन में दो तथा शाम को दो माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए थे।


सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई :

उत्तर-पश्चिमी बीजापुर के जंगल-पहाड़ी इलाके में माओवादियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी के सक्रिय होने की सूचना पर डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। अभियान के दौरान 17 जनवरी की सुबह से ही रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।


कुख्यात कैडरों की पहचान :

अब तक की पहचान प्रक्रिया में मृत माओवादी कैडरों में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के कुख्यात नाम शामिल हैं—DVCM दिलीप बेड़जा, ACM माड़वी कोसा, ACM लक्खी मड़काम और पार्टी मेंबर राधा मेट्टा। शेष दो माओवादियों की पहचान की कार्रवाई जारी है।


अधिकारियों का बयान :

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि नेशनल पार्क क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी ली जा रही है। वहीं, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि डीआरजी, कोबरा, एसटीएफ, स्थानीय पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बल पूरी निष्ठा और पेशेवर प्रतिबद्धता के साथ क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और जनकल्याण सुनिश्चित करने में जुटे हैं।


अधिकारियों के मुताबिक, अभियान पूर्ण होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सतत सर्चिंग जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket