जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) : थाना कोडेनार क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर ...
जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) : थाना कोडेनार क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला थाना कोडेनार में अपराध क्रमांक 93/2025 के तहत धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता में दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 8:30 बजे बास्तानार नाकापारा निवासी 20 वर्षीय असलू गावडे ने शराब के नशे में अपने पिता जोगो गावडे से भाई-बहनों के साथ झगड़े को लेकर विवाद किया। विवाद के दौरान आंगन में पड़ी लकड़ी से उसने अपने पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उन्हें डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की रिपोर्ट मृतक की पत्नी माटे गावडे ने थाना कोडेनार में दर्ज कराई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के निर्देशन तथा केशलूर एसडीओपी लक्ष्मण पोटाई के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पद्मशाली के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस ने आरोपी असलू गावडे से पूछताछ कर मेमोरेंडम लिया और घटना में प्रयुक्त लकड़ी को जब्त किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे 20 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं