Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

पोलियो दिवस पर धर्माऊर आंगनवाड़ी में बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दो बूंद

जगदलपुर : पोलियो दिवस के अवसर पर आज धर्माऊर आंगनवाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन अभियान के अंतर्गत बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिला...

जगदलपुर : पोलियो दिवस के अवसर पर आज धर्माऊर आंगनवाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन अभियान के अंतर्गत बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाई गई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री विनायक गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे और स्वयं बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनायक गोयल ने कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोलियो उन्मूलन अभियान ने देश को पोलियो मुक्त बनाने में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है, किंतु इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए प्रत्येक अभिभावक को जागरूक रहना आवश्यक है। उन्होंने सभी माता-पिता से अपील की कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं।



उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिन बहनों और स्वास्थ्य विभाग की सराहना करते हुए कहा कि इनके अथक प्रयासों से ही यह अभियान जमीनी स्तर तक सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। विधायक ने यह भी कहा कि स्वस्थ बच्चा ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की नींव होता है।




इस अवसर पर मिथलेश राही, गीतांजली बराई, गीता देवी, उर्मिला गोयल, भागवती निषाद, कुन्दन यादव, सुमित्रा यादव, बुदरी गोयल सहित बड़ी संख्या में मितानिन बहनें एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।



____________________

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket