Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

चावल की बोरी में गांजा रखकर बेचने की फिराक में था आरोपी, बस्तर पुलिस ने दबोचा

जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा बेचने की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कि...

जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा बेचने की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चावल की बोरी में छिपाकर रखा गया करीब 1 किलो 564 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 78 हजार रुपये बताई जा रही है।



पुलिस से मिली जानकारी जानकारी के अनुसार, थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुई थी कि हाटकचोरा क्षेत्र में पुरानी चिमनी भट्टी के पीछे गली में एक व्यक्ति चावल की बोरी के अंदर गांजा रखकर ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मंगलू राम कश्यप, उम्र 58 वर्ष, निवासी हाटकचोरा अनुकुलदेव वार्ड, जगदलपुर बताया।


तलाशी के दौरान आरोपी के पास मौजूद चावल की बोरी से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। आरोपी गांजा रखने और बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।


पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक भोला सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक अरुण मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद सिन्हा एवं भुवनेश्वर पाण्डेय तथा आरक्षक टिबरू कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


बस्तर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket