रायपुर : बहुत ही पुख़्ता तरीक़े से आम आदमी की बात रखती है मानव मार्केट, ये कहना है, भिलाई निवासी विनायक प्रसाद अग्रवाल जी का। विनायक प्रसाद अ...
रायपुर : बहुत ही पुख़्ता तरीक़े से आम आदमी की बात रखती है मानव मार्केट, ये कहना है, भिलाई निवासी विनायक प्रसाद अग्रवाल जी का। विनायक प्रसाद अग्रवाल जी विगत 50 वर्षों से रंगमंच एवं फिल्मों में न केवल अभिनय किये हैं बल्कि नुक्कड़ एवं मंचीय नाटकों के निर्देशन के साथ-साथ दूरदर्शन केंद्र रायपुर एवं भोपाल के लिए टेली फिल्म का न केवल निर्माण किया है बल्कि निर्देशन एवं बल्कि अभिनय भी किया है।
ये विगत कई वर्षों से छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी एवं हिंदी फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं। इसी तारतम्य में इन्होने हैदर जी के निर्देशन में पूर्व में 3 छत्तीसगढ़ी फिल्म में अभिनय किया। जिनमें मुख्य हैं...प्रेम सुमन, मोर जोड़ीदार 2 और मंय सब ठीक कर दुहुं और वर्तमान में 19 दिसम्बर 2025 को रिलीज़ होने वाली हिंदी फिल्म ‘‘मानव मार्केट‘‘ में छोटी सी भूमिका का निर्वाह परंतु महत्वपूर्ण कैरेक्टर का रोल किये हैं। फिल्म ‘‘मानव मार्केट‘‘ के निर्देशक ग़ुलाम हैदर मंसूरी के बारे में वे कहते है कि, हैदर जी विगत 20-25 वर्षों से न केवल नाटकों का निर्देशन करते आ रहे हैं बल्कि अभिनय के साथ-साथ लेखन भी करते हैं। फिल्मों में भी वो लेखन/निर्देशन और अभिनय की जिम्मेदारियों का भी बहुत बेहतर तरीके से निर्वाह करते आ रहे हैं।
मानव मार्केट हिंदी फिल्म में भी मुझे हैदर जी के साथ काम करने का अवसर मिला। हैदर जी बहुत मेहनती और समर्पण भाव से काम करने वाले निर्देशक हैं और कलाकारों से उनकी क्षमता के अनुकूल काम कराने की क्षमता रखते हैं। मानव मार्केट स्वास्थ्य सेवा के व्यवसायीकरण को आधार करके बनाई गई है। हैदर जी एवं फिल्म से जुड़े तमाम कलाकारों को फिल्म की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं अग्रिम बधाई।


कोई टिप्पणी नहीं