छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस रजत जयंती: श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में रंगारंग कार्यक्रम, मेधावी छात्रों को सम्मान जगदलपुर, 10 सितं...
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस रजत जयंती: श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में रंगारंग कार्यक्रम, मेधावी छात्रों को सम्मान
जगदलपुर, 10 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में आज शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा और शहर विधायक माननीय किरण सिंह देव जी के मुख्य आतिथ्य में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शहर के महापौर संजय पांडे, नगर निगम के सभापति खेम सिंह देवांगन, MIC सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, सुरेश गुप्ता, त्रिवेणी रनधारी और श्रीमती सुधा मिश्रा समेत अन्य सम्माननीय पार्षद गण शामिल रहे।
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह पर रोक और बालिकाओं के समान अधिकार का संदेश दिया गया। इसी अवसर पर विभिन्न मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जिसमें डॉ. शमीम, डॉ. अन्वेषना प्रसाद, नीलय राय, मुक्त राय, सविता वासम, मिता घोष, संगीता पांडे और संजय गागरा ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर की व्यवस्था में प्रशांत श्रीवास्तव, नरेश मरकाम और सुंदर मरकाम का विशेष योगदान रहा।
इसे भी पढ़ें:
- बस्तर आकांक्षी जिला: टोकापाल ब्लॉक को मिला ब्रॉन्ज अवॉर्ड
- जल जीवन मिशन में लापरवाही: 10 ठेकेदार ब्लैकलिस्ट
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T
कोई टिप्पणी नहीं