Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने तोकापाल-लोहण्डीगुड़ा के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

  कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने तोकापाल-लोहण्डीगुड़ा के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने तोक...





 

कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने तोकापाल-लोहण्डीगुड़ा के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने तोकापाल एवं लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा

जगदलपुर, 28 अगस्त 2025/ कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने गुरुवार को तोकापाल एवं लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के अतिवृष्टि प्रभावित गांवों राजूर व मांदर का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर ठहरने की व्यवस्था, खाद्यान्न, भोजन, कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

कमिश्नर ने अधिकारियों को राहत शिविरों में महिलाओं और पुरुषों के लिए पृथक व्यवस्था सुनिश्चित करने, कम्बल-चादर, कपड़े और बर्तन उपलब्ध कराने तथा मकान क्षति वाले परिवारों को शीघ्र आवास सहायता देने के निर्देश दिए। उन्होंने राजूर में प्रभावित 5 परिवारों को स्कूल भवन में ठहराने और मांदर में अस्थायी कैम्प ऑफिस स्थापित कर नियमित आरआई-पटवारी ड्यूटी लगाने को कहा।

उन्होंने मकान, फसल एवं अन्य क्षति का सर्वेक्षण शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ पेयजल, बिजली, चिकित्सा दलों की व्यवस्था और सड़क-पुलिया की मरम्मत तत्काल कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए पेयजल परीक्षण और क्लोरीनेशन अनिवार्य करने पर जोर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि राजूर शिविर में 5 परिवारों (16 सदस्य) के लिए व्यवस्था की गई है। वहीं मांदर, पारापुर और नेगानार में स्थापित 5 राहत शिविरों में लगभग 250 प्रभावितों को भोजन और अन्य सुविधाएं मिल रही हैं।

इस अवसर पर एसडीएम तोकापाल श्री शंकर लाल सिन्हा, एसडीएम लोहण्डीगुड़ा श्री नितीश वर्मा सहित संबंधित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:


📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!

👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:

🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket