मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने ध्वजारोहण कर विभिन्न संस्थानों में मनाया स्वतंत्रता दिवस जगदलपुर, 15 अगस्त 2025/ आज...
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने ध्वजारोहण कर विभिन्न संस्थानों में मनाया स्वतंत्रता दिवस
जगदलपुर, 15 अगस्त 2025/ आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बस्तर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय बसाक ने जिला मलेरिया कार्यालय में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एस. एस. टेकाम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री, विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डीपीएम डॉ. रीना लक्ष्मी, कार्यालय अधीक्षक एस. आर. कोर्राम, अकाउंटेंट पी. के. धमदर, एस. के. बघेल, सुनीता मुखर्जी सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे।
ध्वजारोहण के उपरांत डॉ. बसाक कुम्हारपारा स्थित मैत्री संघ एवं विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यहां उन्होंने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
इसके बाद वे कुम्हारपारा के शहरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए। रेडक्रॉस द्वारा संचालित आस्था निकुंज वृद्धा आश्रम में पहुंचकर उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और रेडक्रॉस पदाधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
इस अवसर पर डॉ. बसाक ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत आश्रम परिसर में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में अनिल देवांगन, श्री पांडे, अनंत महतो, डीपी पांडे, राम शंकर राव, रतन व्यास, अलेक्जेंडर चेरियन सहित कई समाजसेवी शामिल रहे। डॉ. सी. मैत्री ने भी इस अवसर पर वृक्षारोपण किया।
इसे भी पढ़ें:
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T
कोई टिप्पणी नहीं