Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

तोकापाल सेक्टर कलेपाल में CMHO की साप्ताहिक बैठक: राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा, निर्देश और निरीक्षण

बस्तर, 14 अगस्त 2025/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल के सेक्टर कलेपाल में आज आयोजित साप्ताहिक बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ...

बस्तर, 14 अगस्त 2025/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तोकापाल के सेक्टर कलेपाल में आज आयोजित साप्ताहिक बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। यह बैठक आदरणीय सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश और कलेक्टर बस्तर के आदेश के तहत आयोजित हुई।

बैठक में नेक्स्टजन, आधार बेस्ड अटेंडेंस, मौसमी बीमारियों की निगरानी, CDR/MDR, टीकाकरण, HRP विप्स कार्यक्रम, मलेरिया और डेंगू के प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा की गई। कम उपलब्धि वाले कार्यक्रमों में तत्काल प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।

DIO डॉ. सी. मैत्री ने विटामिन K की उपयोगिता, उसके लाभ और AFI किट की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं, टीबी मरीजों को रेड क्रॉस और निश्चय मित्रों द्वारा प्रदान की जाने वाली फूड बास्केट वितरण की प्रक्रिया में माननीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

बैठक में सुपरवाइजर मोहन कश्यप, एलएचबी आदि लक्ष्मी राव, NMA शिवनारायण पांडे, टी.वी. सुपरवाइजर त्रिपाठी, झुनकी कोराम, यशोदा कोडपी, मंजुला बघेल, प्रमिला, बत्ती भंडारी, लक्ष्मी नेताम, महेश सेठिया और कार्तिक नाग उपस्थित रहे।

बैठक के उपरांत CMHO और खंड चिकित्सा अधिकारी बस्तर ने बागमोहलाई के दोनों उप स्वास्थ्य केंद्र भवनों का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें:


📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket