• रेडक्रास और ‘निक्षय मित्र’ ने उठाई मरीजों की सेहत की ज़िम्मेदारी, मंत्री से लेकर आम नागरिक तक एकजुट : जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले ...
• रेडक्रास और ‘निक्षय मित्र’ ने उठाई मरीजों की सेहत की ज़िम्मेदारी, मंत्री से लेकर आम नागरिक तक एकजुट :
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान ने एक नया मुकाम छू लिया है। यहां की अनोखी पहल ने स्वास्थ्य सेवा को सरकारी दायरे से निकालकर जन-आंदोलन बना दिया है।
रेडक्रास समिति और ‘निक्षय मित्रों’ ने टीबी से जूझ रहे मरीजों को गोद लेकर उनके छह महीने तक के पौष्टिक आहार की ज़िम्मेदारी संभाली है। इस नेक काम में समाज के हर तबके का योगदान जुड़ता जा रहा है—सरकारी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, कर्मचारी और आम नागरिक सब एक मंच पर आ गए हैं।
• कलेक्टर हरीश एस. की पहल बनी प्रेरणा :
रेडक्रास अध्यक्ष एवं बस्तर कलेक्टर हरीश एस. की इस पहल ने जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है। उनका मानना है कि “जब कोई योजना जनता से जुड़ जाती है, तभी वह वास्तव में सफल होती है।” यही सोच उन्हें आम नागरिकों से जोड़ने के लिए प्रेरित कर रही है।
• पौष्टिक आहार वितरण समारोह में दिग्गजों की मौजूदगी :
बस्तर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सचिव स्वास्थ्य अमित कटारिया, मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष दीपक महस्के, कमिश्नर डोमन सिंह, महापौर संजय पांडे सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
इन सभी ने मरीजों को हाथों से पौष्टिक आहार वितरित किया और कलेक्टर की पहल की सराहना करते हुए इसे प्रदेश भर में लागू करने की संभावनाएं जताईं।
इस मुहिम की सबसे बड़ी ताकत है – जनसहभागिता। ‘निक्षय मित्र’ बन चुके सैकड़ों नागरिक नियमित रूप से मरीजों को आहार पहुंचा रहे हैं। डॉक्टरों की टीम, स्वास्थ्य कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि इसमें सक्रिय रूप से जुड़े हैं।
इस अवसर पर पार्षद, डॉक्टर, अधिकारी और समाज के प्रतिनिधि जैसे लक्ष्मण झा, रिंकू शर्मा, डीएमई यू एस पैकरा, डीन प्रदीप बेक, अधीक्षक टीकू सिंह, डॉक्टर रीना लक्ष्मी, करमजीत कौर, पप्पूराम बघेल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
बस्तर की यह पहल सिर्फ एक जिले की कहानी नहीं है, यह एक मॉडल है कि कैसे सरकारी योजनाएं जमीन पर उतरती हैं जब समाज उसके साथ खड़ा हो। यह टीबी के खिलाफ जंग नहीं, यह उम्मीद और एकजुटता की मिसाल है।
कोई टिप्पणी नहीं