Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

शिक्षा सुधार की प्रतिबद्धता: विनोबा एप्प से सशक्त होंगे शिक्षक

जगदलपुर, 15 जुलाई 2025/ जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की दिशा में सोमवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रतीक ज...

जगदलपुर, 15 जुलाई 2025/ जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की दिशा में सोमवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने एक अहम समीक्षा बैठक ली। बैठक कलेक्टर श्री हरिस एस के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई, जिसमें शिक्षकों को विनोबा एप्प के नियमित उपयोग के निर्देश दिए गए। श्री जैन ने कहा कि शिक्षकों को इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देना अनिवार्य होगा, जिससे जिला स्तर पर मॉनिटरिंग कर श्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कृत किया जा सके।

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि अवंती फाउंडेशन के सहयोग से जिले के मेधावी छात्रों को JEE की निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी, जिसके लिए शीघ्र चयन प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। सीईओ श्री जैन ने कहा कि “प्रतिभा को मंच देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और शिक्षकों को इस दिशा में हरसंभव प्रयास करना होगा।”

बैठक में हुई प्रमुख चर्चाएं:

  • मासिक टेस्ट एवं परीक्षा की रूपरेखा
  • यू-डाईस प्रोग्रेशन, शाला त्यागी छात्रों का पुनः प्रवेश
  • स्मार्ट क्लास व ICT लैब का क्रियान्वयन
  • निर्माण कार्यों की प्रगति

इस अवसर पर विनोबा एप्प के सफल उपयोग के लिए जिले के 5 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल, समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक श्री अखिलेश मिश्रा, एपीसी श्री राकेश खापर्डे, श्री जयनारायण पाणीग्राही, जिला समन्वयक नीलिमा एवं अवंती फाउंडेशन के प्रतिनिधि समेत खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य उपस्थित थे।

क्या है विनोबा एप्प?

विनोबा एप्प एक व्यापक डिजिटल मंच है जिसे ओपन लिंक फाउंडेशन ने विकसित किया है। इसका उद्देश्य शिक्षकों को शैक्षिक सामग्री, योजना, वर्कशीट्स और वीडियो के माध्यम से सशक्त बनाना है।

एप्प की प्रमुख विशेषताएं:

  • दैनिक व साप्ताहिक शिक्षण योजनाएं उपलब्ध
  • ऑडियो-वीडियो कंटेंट से दूरस्थ अंचलों में शिक्षण को सशक्त बनाना
  • शिक्षकों द्वारा गतिविधियों, फोटो-वीडियो का साझाकरण
  • प्रशासन द्वारा स्कूलों की मॉनिटरिंग एवं शिक्षक मूल्यांकन
  • डिजिटल उपस्थिति मॉनिटरिंग, डेटा संग्रह और विश्लेषण
  • श्रेष्ठ शिक्षकों व विद्यालयों का चयन और सम्मान

यह एप्प FLN (Foundational Literacy and Numeracy), कविता पाठ, किचन गार्डन, स्पोकन इंग्लिश, विज्ञान क्लब जैसे कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद करता है।

विनोबा एप्प न केवल शिक्षकों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाता है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, सहयोग और पारदर्शिता लाने में एक नई क्रांति का संकेत भी देता है।




इसे भी पढ़ें:

📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!

👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:

🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket