मंत्री केदार कश्यप ने किया 42 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन मंत्री केदार कश्यप ने किया 42 लाख रुपए से अधिक के विक...
मंत्री केदार कश्यप ने किया 42 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन
📍 जगदलपुर | 21 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ सरकार में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, सहकारिता, कौशल विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज बस्तर जिले के नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रतेंगा एवं घोटिया में कुल ₹42 लाख 40 हजार की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
इन कार्यों में अधोसंरचना, जनसुविधाएं, रोजगार और मूलभूत सुविधा विस्तार शामिल हैं। सबसे पहले सालेभाटापारा में लच्छिधर घर के पास ₹5 लाख की लागत से 2 मीटर पुलिया निर्माण की आधारशिला रखी गई। इसी तरह रतेंगा में किरमबाई नाला पर ₹5 लाख की एक और पुलिया का कार्य शुरू हुआ, जो विशेषकर बरसात में ग्रामीणों के लिए राह आसान करेगी।
जनहित के लिए ₹12.40 लाख की लागत से उचित मूल्य की दुकान का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ, जिससे आवश्यक वस्तुएं अब स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी।
वहीं, क्षेत्रीय व्यापार को गति देने हेतु ₹15 लाख से व्यावसायिक परिसर की नींव रखी गई, जिससे युवाओं को स्थानीय रोजगार और उद्यमिता के अवसर मिलेंगे।
घोटिया के अटारगुडा पारा में टिबुराम बघेल के घर के पास ₹5 लाख की लागत से एक और पुलिया का निर्माण आरंभ हुआ, जिससे ग्रामीण संपर्क और भी सुलभ हो जाएगा।
“ये विकास कार्य लोगों के जीवन स्तर को सुधारने और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं।” — केदार कश्यप, मंत्री
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष श्री बलदेव मण्डावी, सदस्य श्री निर्देश दिवान, जनपद अध्यक्ष श्री संतोष बघेल, उपाध्यक्ष श्रीमती जयबती कश्यप, ग्राम सरपंच श्रीमती जानकी बघेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
📌 इसे भी पढ़ें:
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं