CHC नानगुर में मलेरिया, टीबी और एनसीडी पर ज़ोर — मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानगुर में मलेरिया, ...
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानगुर में मलेरिया, टीबी और एनसीडी पर ज़ोर — मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जगदलपुर, 21 जुलाई 2025 | 4thColumn संवाददाता
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानगुर में आज दिनांक 21 जुलाई 2025 को कर्मचारियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने की।
बैठक में मलेरिया, टीबी, कुष्ठ एवं मोतियाबिंद नियंत्रण कार्यक्रमों की गहराई से समीक्षा की गई। डॉ. बसाक ने न्यूनतम उपलब्धि वाले संस्थाओं के कर्मचारियों को लक्षित समूहों की तत्काल जाँच करने एवं सक्रिय उपचार की सलाह दी। उन्होंने कहा, “फील्ड में बढ़ते मलेरिया केसों पर नियंत्रण के लिए त्वरित कार्रवाई अनिवार्य है।”
NCD (Non-Communicable Diseases) कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. भंवर शर्मा ने न्यूनतम उपलब्धि को लेकर नाराजगी व्यक्त की और शेष कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला मलेरिया अधिकारी श्री एस.एस. टेकाम ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को मलेरिया पॉजिटिव केसों को समय पर दवा वितरण सुनिश्चित करने, साथ ही आश्रमों और छात्रावासों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण जारी रखने के निर्देश दिए।
बैठक में डॉ. टी.एस. नाग, डॉ. ए.के. जान, बीपीएम शकुंतला जंगेल, BETO सुनैना सेते, RMA धर्मेन्द्र देवांगन, विकास दास, श्रीमती चंद्राकर, सपना आडवाणी सहित CHO, सेक्टर सुपरवाइज़र, सहायक ग्रेड-3, RHO सहित समस्त स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
🩺 स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सामूहिक उत्तरदायित्व का यह प्रयास बस्तर की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में नई ऊर्जा भरता है।
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं