बिल्हा ने देशभर में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, स्वच्छता में देशभर में प्रथम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सराहना छत्तीसगढ...
बिल्हा ने देशभर में बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान, स्वच्छता में देशभर में प्रथम
‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सराहना
छत्तीसगढ़ के नगर पंचायत बिल्हा ने स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में 20,000 से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि के लिए दिनांक 17 जुलाई को दिल्ली में आयोजित विशेष पुरस्कार समारोह में बिल्हा नगर पंचायत को सम्मानित किया गया। इसके बाद यह चर्चा का विषय बना जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में इस उपलब्धि का विशेष उल्लेख करते हुए बिल्हा की स्वच्छता टीम और जनता की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिल्हा की महिलाएं न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं, बल्कि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी हो रही हैं। 10 स्वच्छता कमांडो नियुक्त किए गए हैं और 30 ऑटो टिपर के माध्यम से शहर में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग संग्रहित किया जा रहा है।
शहर की गलियों, चौक-चौराहों को सुंदर व आकर्षक स्वरूप दिया गया है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों को थीम आधारित रंगोली व आर्टवर्क से सजाया गया है। इसके अलावा घर-घर कंपोस्टिंग, गीले कचरे से खाद निर्माण आदि पहल की गई है।
बिल्हा में 2000 से अधिक घरों से प्रतिदिन कचरा एकत्र किया जाता है, और डोर-टू-डोर सेवा के माध्यम से 100% संग्रहण सुनिश्चित किया गया है।
भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता मूल्यांकन में बिल्हा को उच्च रैंकिंग प्राप्त होने के पीछे स्थानीय प्रशासन, जनसहयोग और महिलाओं की भागीदारी अहम रही।
इस उपलब्धि ने न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश को स्वच्छता की दिशा में नई प्रेरणा दी है।
📌 बिल्हा की प्रमुख विशेषताएं:
- 100% घरों से कचरा संग्रहण
- 30 ऑटो टिपर वाहन
- थीम आधारित दीवार चित्रण और रंगोली
- 10 महिला स्वच्छता कमांडो
- घरेलू स्तर पर खाद निर्माण
📚 इसे भी पढ़ें:
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T
कोई टिप्पणी नहीं