CRPF 241 बटालियन का 87वां स्थापना दिवस: वीर शहीदों को श्रद्धांजलि व फिट इंडिया रैली ने बढ़ाया उत्साह 📍 स्थान: सेड़वा, छत्तीसगढ़ 📅 त...
CRPF 241 बटालियन का 87वां स्थापना दिवस: वीर शहीदों को श्रद्धांजलि व फिट इंडिया रैली ने बढ़ाया उत्साह
📅 तिथि: 27 जुलाई 2025
241 बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2025 को वाहिनी मुख्यालय सेड़वा कैंप परिसर में 87वां स्थापना दिवस समारोह पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर कमांडेंट श्री हरविंदर सिंह ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान देने वाले जवानों का योगदान चिरस्मरणीय रहेगा। उन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए समर्पण और सर्वोच्च बलिदान की भावना को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम में अधिकारियों, जवानों और उनके परिवारजनों ने भाग लिया। सभी उपस्थितजनों को मिठाई वितरित की गई। बाल टोली द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने वातावरण को जीवंत कर दिया।
खेल इंडिया योजना के अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही फिट इंडिया पहल के तहत केदारपुर से तोकापाल तक विशेष साइकिल रैली का आयोजन हुआ, जिसमें CRPF जवानों के साथ स्थानीय पुलिस सहित लगभग 200 जवानों ने हिस्सा लिया।
समारोह में श्री संजय कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), श्री निर्जन कुमार निराला (उप कमांडेंट), श्री प्रमोद कुमार सिंह (सहायक कमांडेंट), महिला कर्मी, बच्चे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
🔎 इसे भी पढ़ें:
📢 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗
https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T
कोई टिप्पणी नहीं