बस्तर दौरे पर कलेक्टर: सिसल और बेल मेटल शिल्प समूहों से संवाद सिसल शिल्प और बेल मेटल कार्य से जुड़े महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों...
सिसल शिल्प और बेल मेटल कार्य से जुड़े महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों से शिल्प उत्पादन और व्यापार की गतिविधियों का लिया संज्ञान
जगदलपुर, 13 जुलाई 2025। जिले के कलेक्टर श्री हरिस एस ने शनिवार को बस्तर विकासखंड का व्यापक निरीक्षण करते हुए ग्रामीण आजीविका, रोजगार गारंटी, शिल्पकला और सामाजिक कल्याण योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखा।
कलेक्टर का यह दौरा परचनपाल गांव से शुरू हुआ, जहां उन्होंने सिसल शिल्प में संलग्न महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से मिलकर शिल्प उत्पादन, विपणन और मूल्यवर्धन पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने गुनपुर गांव में बेल मेटल (धातु शिल्प) कार्य में सक्रिय दीदियों से भेंट कर उनकी शिल्प यात्रा, आय वृद्धि और बाजार विस्तार के विषय में जानकारी प्राप्त की।
दौरे के दौरान छोटेआमाबाल में मनरेगा योजना के तहत निर्मित डब्ल्यूएटी का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता देखी और साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे मकानों के हितग्राहियों से भेंट कर निर्माण कार्य एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत रतेंगा स्थित बालक आश्रम का निरीक्षण कर बच्चों को मिल रही शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और सुरक्षा सुविधाओं का आकलन किया गया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर में चिकित्सा सेवाओं की भी समीक्षा की।
इस संपूर्ण दौरे में कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन, सहायक कलेक्टर श्री विपिन दुबे एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें:
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं