‘आमचो बस्तर-पहचान बस्तर’ पोर्टल पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित जगदलपुर, 12 जुलाई 2025। बस्तर प्रशासन द्वारा तकनीक और पारदर्शिता को ब...
‘आमचो बस्तर-पहचान बस्तर’ पोर्टल पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
जगदलपुर, 12 जुलाई 2025। बस्तर प्रशासन द्वारा तकनीक और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। कलेक्टर श्री हरिस एस के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में ‘आमचो बस्तर - पहचान बस्तर’ पोर्टल के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
यह कार्यशाला पोर्टल के समुचित संचालन, नागरिकों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने और उनकी शिकायतों के त्वरित निवारण की प्रक्रिया को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों के उन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया जो पोर्टल पर तकनीकी प्रविष्टियों, आवेदनों की स्थिति, शिकायतों के पंजीयन और समाधान से जुड़े कार्य संभालते हैं।
कार्यशाला में बताया गया कि किस प्रकार से डैशबोर्ड एवं रिपोर्टिंग तंत्र का उपयोग कर विभागीय गतिविधियों की नियमित निगरानी की जा सकती है। इसके साथ ही यह भी समझाया गया कि पोर्टल पर किस प्रकार योजनाओं की अद्यतन जानकारी अपलोड की जाए ताकि आमजन को वास्तविक और विश्वसनीय सूचना प्राप्त हो सके।
कलेक्टर श्री हरिस एस ने स्वयं इस पहल की निगरानी करते हुए यह सुनिश्चित किया है कि डिजिटल माध्यमों से शासन की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक सरलता से हो। ‘आमचो बस्तर’ न केवल प्रशासन की डिजिटल उपस्थिति को सशक्त बना रहा है, बल्कि जनसरोकारों के प्रति उसकी जवाबदेही को भी मजबूत कर रहा है।
कार्यशाला में जिला ई-गवर्नेंस टीम, विभिन्न विभागों के डाटा एंट्री ऑपरेटर, तकनीकी सहायक एवं आईटी से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान चरणबद्ध रूप से पोर्टल के विभिन्न मॉड्यूल्स पर व्यवहारिक सत्र लिए गए।
यह पहल ‘नागरिक केंद्रित प्रशासन’ के उस आदर्श को साकार करती है जिसमें आमजन को योजनाओं, सेवाओं और शिकायत निवारण की प्रक्रिया में न केवल सहभागी बनाया जाता है, बल्कि उन्हें सक्षम भी किया जाता है।
इसे भी पढ़ें:
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं