Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

जनपद सदस्य गागड़ा राम नाग ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, क्षेत्रीय समस्याओं पर सौंपा मांग पत्र

जगदलपुर : भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जनपद सदस्य गागड़ा राम नाग ने अपने क्षेत्र का कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से किया ...

जगदलपुर : भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जनपद सदस्य गागड़ा राम नाग ने अपने क्षेत्र का कई समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से किया मुलाकात। बस्तर जिले के अति पिछड़ा क्षेत्र दरभा विकासखंड के ग्राम पंचायत मावलीपदर मे ग्रामीण एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं के आने जाने के लिए जो सड़क है वह लगभग पूरी तरह से खराब हो चुकी है जिसका डामरीकरण करने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात किया। मुख्यमंत्री से क्षेत्र के कुछ गंभीर विषय पर चर्चा की गई और जनपद पंचायत क्षेत्र के कुछ महत्वपूर्ण कार्यों की सूची मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष रखी गई ताकि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निवारण हो सके।



जिन में सबसे पहले फूलपदर से लेकर चिंगपाल मुख्य मार्ग तक डामरीकरण 1500 मीटर, ग्राम पंचायत टोपर बोटीपारा चौक से उधीर नाला तक 2 किलोमीटर डामरीकरण, गोद भाटा मंगलू घर से टोपर मार्ग तक डामरीकरण रोड 1200 मी, निम्नमुंडा से चिंगपाल मार्ग तक 800 मीटर सीसी सड़क, ग्राम पंचायत टोपर केशपुर पर डामर रोड और 350 मीटर सीसी सड़क, भंडारी मुंडा से दुलारू घर चौक तक 300 मीटर सीसी सड़क, मावलीपदर में दंतेश्वरी मंदिर में बाउंड्री वॉल निर्माण, ग्राम पंचायत कामनार सुकू घर बबलू घर गली तक 300 मीटर सीसी सड़क, पुलिस कैंप से उगरे घर तक 300 मीटर सीसी सड़क, कामनार आंगनबाड़ी केंद्र में 400 मी बाउंड्रीवाल निर्माण, ग्राम पंचायत कुटुमसर में लच्छू घर से गुफा मार्ग तक 300 मीटर सीसी सड़क, इन कार्यों की सूची उन्होंने  मुख्यमंत्री को सौंपी एवं मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निवारण करने का कष्ट करें, जनपद सदस्य गागड़ा राम नाग के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  किरण देव एवं  कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य धरमु मांडवी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket