जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर एक और करारा प्रहार करते हुए 51 किलो 520 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किय...
जगदलपुर : बस्तर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर एक और करारा प्रहार करते हुए 51 किलो 520 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना लोहंडीगुड़ा पुलिस द्वारा ग्राम तरागांव के पास मुख्य सड़क किनारे की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश उर्फ राजेश्वर यादव (24 वर्ष), निवासी तिकीरपाल, बेकोपारा, थाना पुसपाल, जिला सुकमा (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से दो प्लास्टिक की बोरियों में भरकर रखा गया 51.520 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹2,57,600 बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई अंजाम दी गई।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार बैगा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन – नीले रंग की पुरानी कार (CG 05 F 0703) – को तरागांव नरो दुकान के सामने रोका। पूछताछ में आरोपी ने गांजा ले जाने की बात कबूल की, लेकिन उसके पास वैध दस्तावेज नहीं थे। NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक रवि कुमार बैगा, सहायक उपनिरीक्षक वी.एस. सोलंकी, प्रधान आरक्षक तुलाराम कश्यप, आरक्षक ओंकार राज, डबल सिंह ठाकुर, एवं चालक सुलधर बघेल की प्रमुख भूमिका रही।
बस्तर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं