• दरभा के विकास को मिली नई गति : चिंगीतरई में 3.91 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन, विधायक विनायक गोयल : जगदलपुर : दरभा विकासखंड अंतर्ग...
• दरभा के विकास को मिली नई गति: चिंगीतरई में 3.91 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमिपूजन, विधायक विनायक गोयल :
जगदलपुर : दरभा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चिंगीतरई में आज एक महत्वपूर्ण विकासात्मक पहल के तहत 3 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामीणजन और युवा वर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर गोयल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भूमिपूजन केवल ईंट-पत्थर की नींव नहीं, बल्कि एक समृद्ध, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर दरभा की दिशा में मजबूत कदम है। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का भूमिपूजन हुआ है, उनमें प्रमुख रूप से सड़कों का निर्माण, सीसी रोड, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन, पेयजल सुविधा, स्कूल भवन, आंगनबाड़ी केंद्र और बिजली व्यवस्था जैसे मूलभूत विकास कार्य शामिल हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे। “मेरी प्राथमिकता है कि गांवों में सुविधाओं का विस्तार हो, ताकि वहां रहने वाले लोग बेहतर जीवन जी सकें,”
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि सभी कार्यों को तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा। ग्रामीणों से अपील की गई कि वे कार्यों की निगरानी में भागीदारी निभाएं और किसी भी अनियमितता की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों या विधायक प्रतिनिधियों को दें।
ग्रामीणों ने कार्यक्रम को लेकर गहरी संतुष्टि जताई और कहा कि विधायक श्री गोयल के प्रयासों से वर्षों से लंबित विकास कार्य अब धरातल पर उतरते दिख रहे हैं। महिला समूहों और युवाओं ने सामुदायिक भवन और सड़क निर्माण को बेहद उपयोगी बताया।
विधायक विनायक गोयल ने समापन पर कहा, “जनता का विश्वास ही मेरी ताकत है। विकास की यह यात्रा तभी सफल होगी जब हम सब मिलकर इसे आगे बढ़ाएं। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि विकास कार्यों की निगरानी करें, सुझाव दें और एक समृद्ध दरभा के निर्माण में सहभागी बनें।”
कार्यक्रम में चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी, जनपद अध्यक्ष मानकदेई कश्यप, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद कश्यप (पीडी), मण्डल अध्यक्ष देवीप्रसाद वेंजाम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रैतुराम बघेल, जनपद सदस्य कमलु कवासी, जिला मंत्री बाबुल नाग, पूर्व मण्डल अध्यक्ष फुल सिंह सेठिया, अनंतराम कश्यप, धर्मेंद्र ठाकुर, सरपंच गुमड़पाल, सन्नु पोडियाम, ललीता नाग, रमेश मण्डावी, बुधराम कवासी, सिताराम नाग, सिताराम मौर्य, मुन्नु सिंह, दुर्जन सिंह कश्यप, एवं अन्य जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं