• युवा नेतृत्व को मिली नई उड़ान, समाज सेवा के क्षेत्र में रचे जाएंगे नए आयाम : जगदलपुर : समाजहित और राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित कार्यों की ...
- Advertisement -
![]()
• युवा नेतृत्व को मिली नई उड़ान, समाज सेवा के क्षेत्र में रचे जाएंगे नए आयाम :
जगदलपुर : समाजहित और राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित कार्यों की बदौलत श्री दिलीप गुहा को हिन्द सेना की छत्तीसगढ़ युवा ब्रिगेड बस्तर इकाई का कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति हिन्द सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्रालय सदस्य मंगेश वैद्य के मार्गदर्शन तथा प्रदेश संयोजक तरुण नाथ योगी, संभाग संयोजक मनोज पटेल और युवा ब्रिगेड संयोजक रवि सरकार की अनुशंसा पर की गई है।
श्री दिलीप गुहा का नाम अब बस्तर के उन चेहरों में शामिल हो गया है जो केवल बातें नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन की दिशा में ठोस कदम बढ़ा रहे हैं। हिन्द सेना ने उन्हें एक ऐसा दायित्व सौंपा है, जिसमें राष्ट्रभक्ति, समाज सेवा, और युवाओं को जागरूक करने जैसी गूढ़ जिम्मेदारियां निहित हैं।
कोई टिप्पणी नहीं