TI-तहसीलदार विवाद फिर गरमाया: तहसीलदार के परिजनों ने DGP से की शिकायत, पुलिस पर TI को बचाने का आरोप: बिलासपुर, छत्तीसगढ़: तहसीलदार के साथ ...
TI-तहसीलदार विवाद फिर गरमाया: तहसीलदार के परिजनों ने DGP से की शिकायत, पुलिस पर TI को बचाने का आरोप:
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: तहसीलदार के साथ कथित दुर्व्यवहार और मारपीट मामले में आरोपी थाना प्रभारी (TI) तोप सिंह नवरंग को क्लीन चिट देने और दूसरे थाने में नियुक्त किए जाने से विवाद फिर से गरमा गया है। अब तहसीलदार और उनके परिजनों ने पुलिस महानिदेशक (DGP) से शिकायत कर न्याय की मांग की है।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए TI नवरंग को बचाने की कोशिश की। जबकि उनकी शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस विभाग की ओर से सफाई दी गई है कि मामले की जांच तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (एडिशनल एसपी) की टीम ने की थी, जिसमें TI को दोषमुक्त पाया गया। इसके आधार पर उन्हें अन्य थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
क्या है मामला:
कुछ महीने पहले बिलासपुर में एक शासकीय कार्य के दौरान तहसीलदार और TI नवरंग के बीच तीखी बहस और कथित मारपीट की घटना हुई थी। इस पर तहसीलदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी।
अब क्या:
परिजनों ने मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए DGP से हस्तक्षेप की अपील की है। मामला एक बार फिर सुर्खियों में है और प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं