छत्तीसगढ़ में तूफान का कहर: बेमेतरा में दो की मौत, रायपुर में कारें दबीं, कई जिलों में ब्लैकआउट: रायपुर : छत्तीसगढ़ में गुरुवार शाम आए तेज...
छत्तीसगढ़ में तूफान का कहर: बेमेतरा में दो की मौत, रायपुर में कारें दबीं, कई जिलों में ब्लैकआउट:
रायपुर : छत्तीसगढ़ में गुरुवार शाम आए तेज आंधी-तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बेमेतरा में पेड़ गिरने से दो लोगों की जान चली गई। रायपुर के तरपोंगी टोल प्लाज़ा का लोहे का स्ट्रक्चर तेज हवा में उड़कर गिर पड़ा, जिससे घंटों ट्रैफिक ठप रहा। राजधानी में कई जगह शेड और होर्डिंग्स गिरने से कारें चकनाचूर हो गईं।
तेज हवाओं के चलते प्रदेश के कई शहरों में 8 से 10 घंटे तक बिजली गुल रही। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव समेत कई जिलों में रातभर अंधेरा पसरा रहा।
मौसम विभाग ने फिर चेताया – अगले 3 दिन सावधान रहें:
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन तक मौसम बिगड़ा रह सकता है। गरज-चमक के साथ तेज हवा और बारिश के आसार हैं। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
सावधानी ही सुरक्षा:
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में घरों के बाहर निकलने से बचें, कमजोर ढांचों और पेड़ों के पास खड़े न हों।
कोई टिप्पणी नहीं